बाँझपन,पथरी,नकसीर,जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाएगी ये जड़ी बूटी

बड़े काम का है भटकटैया जानें इसके अनेक फायदे

बड़े काम का है भटकटैया जानें इसके अनेक फायदे

भटकटैया का वैज्ञानिक यानि की साइंटिफिक नाम ( सोलॅनम क्षंतोकरपुं) हैं और इसको इंग्लीश में (येल्लो बेर्रीएद नाइट शेड) कहा जाता हैं
। भटकटैया एक छोटा कांटेदार पौधा है , जिसके पत्तों पर भी कांटे होते हैं।

जी हां  इसके फूल नीले रंग के होते हैं और कच्‍चे फल हरित रंग यानि की (ब्ल्यूयिश ग्रीन) कलर के होते हैं , लेकिन पकने के बाद पीले रंग के हो जाते हैं। बीज छोटे और चिकने होते हैं। भटकटैया की जड़ औषधि के रूप में काम आती है। यह तीखी, पाचनशक्तिवर्द्धक और सूजननाशक होती है और पेट के रोगों को दूर करने में मदद करती है। भटकटैया सारे भारत में विशेषकर गांवों और कस्बों में खेतों के आसपास, सड़कों के किनारे, नालों के किनारों के आसपास पाई जाती है। यह पेट के अलावा कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं में उपयोगी होती है। आइए  जानते हैं भटकटैय्या के फ़ायदे क्या क्या हैं – 

पथरी,स्तनों का ढीलापन,गर्भधारण करना,नकसीर  की शिकायत में भटकटैया,बच्चों की खांसी,दमा के लिए भटकटैया,दर्द व सूजन दूर करें,फोड़े-फुसी का ईलाज,सिर का दर्द,हृदय दर्द,गले की सूजन,मुंह के छाले  इन सभी समस्याओ के लिए  भटकटैय्या  का उपयोग होता है  । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *