सोराइसिस,मधुमेह,अस्थमा,जैसी बीमारियों से ९९ % छुटकारा दिलाएगा करेला

करेला का नाम सुनते ही कड़वेपन का ख्याल आ जाता है। जी  हाँ  करेले  के स्वाद यानि की  टेस्ट  कड़वा होता हैं इसीलिए  इसे बहुत  काम  लोग  खाना पसंद करते हैं लेकिन आज के बीमारी के वक्त में करेला हमारे  हेल्थ  के  लिए   बहुत ही  फायदेमंद  हैं । इसे खास तौर पर मधुमेह रोगियों को दिया जाता हैं जी  हाँ  इसके  अलावा  वजन कम करने में भी करेला बहुत  ही  लाभदायक है । यह एक औषधि हैं जिसे कई दवाओं में भी  डाला जाता हैं ।इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी हैं लेकिन इसका कड़वा स्वाद सभी को अच्छा नहीं लगता हैं। 

 

लेकिन  दोस्तों  आपको  बता दें  की  यह  खाने  में  कड़वा  ज़रूर  होता  हैं  लेकिन  हमारे  अच्छे   स्वस्थ  के  लिए  यह  बहुत  ही अच्छा   है  क्यूंकि  इसमें भरपूर  मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होता हैं इसमें विटामिन A,B और C पाया जाता हैं । करेले में कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, आयरन , जिंक ,पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे गुणकारी तत्व भी होते हैं ।दोस्तों , इस कड़वे स्वाद वाले करेले का सेवन हमारी सेहत में मिठास घोलता है। करेला  देखने में कितना ही बुरा दिखे । खाने में कितना ही कड़वा हो लेकिन इसमें जितने गुण हैं वे गुण किसी और  सब्जी में नहीं हैं ।करेले को खाने की बजाए अगर आप करेले के जूस को पीना चाहे तो ये भी एक बेहतरीन विकल्प है।। ऐसे में क्यों ना आज, इस करेले से होने वाले फायदों को जानें। तो चलिए,आज  हम  आपको  बताते  है  करेले  से  सेहत  को  मिलने  वाले  फायदों  के  बारे  में ।

कफ के लिए फायदेमंद करेले, कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करता है करेला, अस्थमा को दूर करता है करेला, उल्टी के लिए फायदेमंद करेले, दस्तके लिए फायदेमंद करेले, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, भूख बढ़ाता है करेला, करेला सबसे ज्यादा मधुमेह के रोगों के लिए फायदेमंद, जोड़ों में दर्द के लिए फायदेमंद करेले, सोराइसिस के लक्षणों को दूर करता है करेला |

घमौरियाँ के लिए फायदेमंद करेले,  फुंसियाँ ठीक हो जाती हैं, मुंह के छाले के लिए फायदेमंद करेले, आँखों के लिए करेले के फायदे, खूनी बवासीर के लिए फायदेमंद करेले, पथरी रोग के लिए फायदेमंद करेले, पीलिया के लिए फायदेमंद करेले, मोटापा दूर करे करेला, हृदय रोगियों के लिए करेला बहुत गुणकारी हैं, ब्लड को साफ़ करता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *