लौंग के तेल के बेजोड़ फायदे

आज हम आपको बताने जा रहे है लौंग से होने वाले फायदे जिसके इस्तेमाल से आप सूंदर और जवा दिखेंगे और इसके साथ लौंग का तेल किस तरह आपके स्वस्थ के लिए फायदेमंद है।  लौंगों को रगडकर या घिसकर लौंग का तेल तैयार किया जाता है। लौंग के तेल में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण हैं और लौंग का तेल पोटेशियम, सोडियम, फॉस्फोरस, आयरन एवं विटामिन ए व सी जैसे खनिजों से युक्त है। लौंग का तेल त्वचा पर लगाने पर यह तेल ठंडक प्रदान करता है। लौंग का तेल दांत के दर्द के लिए, कटने व त्वचा संबंधित कई बीमारियों से छुटकारा पाने आदि में फायदेमंद है। इसके अलावा यह गंजापन, रूसी व बालों का झड़ना रोकता है। हम अपने आर्टिकल में लौंग के तेल से जुडे अन्य लाभों के बारेमे बताने जा रहे है जिससे आपको आपकी समस्या दूर करने में मदद मिलेगी।

मुंहासों को मिटाये लौंग का तेल:  

अगर आप मुंहासों, ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स से परशान हैं तो लौंग के तेल से आप इन सबसे निजात पा सकते है। लौंग का तेल काफी गर्म होता है इसीलिए इसको सीधे त्वचा पर नहीं लगाया जा सकता। लौंग के तेल को अपने फेसपैक में मिला लीजिये। और इसको अपने चेहरे पर लगा लिजिये। १० से १५ मिनट बाद साफ़ पानी से धोएं। 

लौंग का तेल बालों को झड़ने से रोके: 

अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान है| तो आप लौंग के तेल का यूज़ कर सकते है| लौंग के तेल का यूज़ करनेसे आपके बाल झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी| और साथ ही साथ इस तेल से आपके बाल लंबे और घने हो जायेंगे| लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने सर की मालिश करें।इस तेल को बालों में दो घंटों के लिए रहने दें और थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू से धोएं। इस तरह इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करे इससे आपके बाल झड़ना काम हो जायेंगे| 

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए लौंग का तेल: 

लौंग का तेल दाग-धब्बों को मिटने के काम आता है| लौंग का तेल लगानेसे दाग हलके होने लगते है और आपकी स्किन सुन्दर दिखने लगती है|

लौंग के तेल के फायदे:

लौंग के तेल से दांतों में होने वाला दर्द से पाए छुटकारा: लौंग का तेल दाँत दर्द को जड़ से खत्म करता है| और इस तेल के इस्तेमाल से आपके मुँह गंदगी और बदबू भी दूर हो जाती है| रूई को लौंग के तेल में भिगोकर दर्द वाले दांत के नीचे रखें तथा लार को नीचे गिरने दें।

लौंग के तेल से कान के दर्द से मिले छुटकारा: 

कान दर्द के समस्या से परेशान होने पर आप लौंग के तेल का इस्तेमाल करे| लौंग के तेल के इस्तेमाल से आपका कान का दर्द कम हो जायेगा| तिल के तेल और लौंग के तेल को एक सामान मात्रा में ले| और इसकी कुछ बुँदे आप कान में डालें इससे कुछ ही देर में आपके कान का दर्द कम हो जायेगा| 

लौंग के तेल से उल्टी होने पर मिले आराम: 

लौंग के तेल के इस्तेमाल से आपकी वोमैटिंग्स की प्रॉब्लम और मॉर्निंग सिकनेस की प्रॉब्लम में राहत मिलती है| जब कभी भी आपको वोमैटिंग्स हो तो आप लौंग के तेल का सेवन करे| इससे आपकी वोमेटिंग की प्रॉब्लम कम हो जाएगी|

लौंग का तेल करे सिरदर्द को ठीक:

सिरदर्द को दूर करने के लिए लोग के तेल का यूज़ करे| सिरदर्द होने पर आप लौंग के तेल से मालिश करे| अगर आप लौंग के तेल से मालिश करते है तो आपको सिरदर्द में राहत मिलेगी| लौंग के तेल में नारियल का तेल मिलाये और इससे अच्छी तरह पुरे सिर की मालिश करे| इससे आपका सिरदर्द काम हो जायेगा| 

लौंग के तेल से मिले ख़ासी से छुटकारा:

खासी को दूर करने के लिए आप लौंग के तेल का यूज़ कर सकते है| लौंग को अपने खाने में मिलाकर इसका सेवन करे| इससे आपके खासी की समस्या में राहत मिलती है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *