bad smelling fridge image

फ्रिज की बदबू कैसे हटायें ?फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए घरेलू उपाय

फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए घरेलू उपाय #Fridgeodour #fridgesmell #fridge

फ्रिज  का इस्तेमाल तो हर घर में किया जाता है। सर्दी हो या गर्मी हर मौसम में हम खाने पीने की चीज़ों के अलावा भी किचन  में मौजूद दूसरे खाने के आइटम्स को स्टोर करते हैं ताकि वो चीज़ें खराब होने से बचे । खाने की चीज़ें जैसे सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आदि उपयोग की चीजें सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज  का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा फ्रिज में हम खाने-पीने की चीजों को ये सोचकर रखते हैं कि वे वहां सुरक्षित हैं लेकिन अगर फ्रिज से बदबू आने लगे तो समझ जाइए कि आपके फ्रिज में रखा सामान सुरक्षित नहीं  है |

कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखी चीजों की गंध आपस में मिलकर बदबू में बदल जाती है। ऐसे में फ्रिज की बदबू दूर करना बहुत जरूरी हो जाता है जिसके लिए इसकी देखभाल और साफ-सफाई की बहुत जरूरी है। इसके अलावा सामान को रखने का गलत तरीका या फ्रिज का गंदा होना भी हो सकता है। इसके इस्तेमाल के तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाकर भी खाना सही रखा जा सकता है। इसके अलावा दोस्तों फ्रिज में रखी इन चीजों की मिली-जुली गंध से अगर आपकी नाक सड़ने लगती है। ऐसे में फ्रिज की बदबू दूर करना बहुत जरूरी हो जाता है और फ्रिज में रखी चीजों में भी एकूसरे की गंध समाने लगती है। साथ ही अगर आपका मन भी फ्रिज खोलते ही खराब हो जाता है, तो आप परेशन न हो क्‍योंकि इसका इलाज आप खुद अपने किचन में मौजूद चीजों से कर सकते हैं,क्यूंकी दोस्तों आप फ्रिज से आने वाली बदबू दूर करने के लिए आप इस वीडियो में बताए गये घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

नींबु 

बेकिंग सोडा का उपयोग

ऑरेंज एसेंस

चूने का इस्‍तेमाल

वनिला एसेंस 

न्यूजपेपर

कॉफी  बीन्स 

फ्रीज़ की सफाई

फ्रीज़ में  बासी खाना ना रखें

खाने की वस्तुएं ढंक कर रखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *